केंद्रीय कृषि मंत्री कल करेंगे 2 कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल (मंगलवार को) किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे कल तीन अहम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जो राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विकसित की जाएंगी. इससे कृषि वैज्ञानिकों और कृषि के विश्वविद्यालयों को काफी फायदा होगा. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार‘ को […]

केंद्रीय कृषि मंत्री कल करेंगे 2 कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 10, 2020 | 2:56 PM

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल (मंगलवार को) किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे कल तीन अहम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जो राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विकसित की जाएंगी. इससे कृषि वैज्ञानिकों और कृषि के विश्वविद्यालयों को काफी फायदा होगा.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 11 अगस्त को तोमर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिन सुविधाओं का शुभारंभ किया जाना है उसमें ‘कृषि मेघ (एनएआरईएस-क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज), उच्च कृषि शैक्षिक संस्थानों की प्रत्यायन प्रणाली पोर्टल और कृषि विश्वविद्यालय छात्र एलुमनाई नेटवर्क (केवीसी अलूनेट) शामिल हैं.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री तोमर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे. ये कृषि विज्ञान केंद्र उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिला स्थित कुन्दुकुर में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) के सांसद अदला प्रभाकर रेड्डी व लखीमपुरी खीरी के सांसद अजय मिश्रा (टेनी) भी उपस्थित रहेंगे.

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत