कृषि मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर तक बढाई

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘कोविड लॉक डाउन अवधि के दौरान, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने व्यापारिक सुविधा के लिए 19 मार्च 2020 से समाप्त होने […]

कृषि मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर तक बढाई
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 09, 2020 | 10:54 AM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘कोविड लॉक डाउन अवधि के दौरान, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने व्यापारिक सुविधा के लिए 19 मार्च 2020 से समाप्त होने वाले देश के सभी बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश के कई हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में किसानों को बुवाई के लिये बीज की किल्लत न हों यह सुनिश्चित करने के लिए बीज डीलरों के लाइसेंस की अवधि बढ़ाई गई है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश मे लागू लॉकडाउन के दौरान भी कृषि क्षेत्र और किसानों को सरकार की ओर से हर संभव सहूलियत दी गई.

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत