J&K: बीजेपी नेता अब्दुल हामिद नजर की मौत, आंतकियों ने मारी थी गोली

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के हमले में घायल हुए बड़गाम बीजेपी (BJP) के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर की इलाज की दौरान मौत हो गई. रविवार को आतंकियों ने बीजेपी नेता पर गोलियां बरसाईं, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब्दुल हमीद (Abdul Hamid Nazar) को गंभीर हालत में अस्पताल में […]

J&K: बीजेपी नेता अब्दुल हामिद नजर की मौत, आंतकियों ने मारी थी गोली

| Edited By: TV9 Bangla

Aug 10, 2020 | 9:11 AM

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के हमले में घायल हुए बड़गाम बीजेपी (BJP) के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल हामिद नजर की इलाज की दौरान मौत हो गई. रविवार को आतंकियों ने बीजेपी नेता पर गोलियां बरसाईं, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब्दुल हमीद (Abdul Hamid Nazar) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.

अब्दुल हामिद मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रहने वाले थे. बडगाम में बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ प्रमुख अब्दुल हामिद नजर रविवार सुबह मार्निग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने नजदीक से उन पर गोलियां बरसाईं और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद गंभीर हालत में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

बीते दिनों में आतंकियों ने एक और बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. अगर आंकड़ों में गौर करें तो पिछले 5 दिनों के भीतर 3 बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है. इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में एक सरपंच की हत्या कर दी गई थी.