राम मंदिरः आज अयोध्या का जाएंगे सीएम योगी, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 03, 2020 | 9:15 AM

अयोध्या में जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसीलिए वे खुद इस पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन के पहले सारी तैयारियों की जांच करने सीएम योगी […]

राम मंदिरः आज अयोध्या का जाएंगे सीएम योगी, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा

Follow Us

अयोध्या में जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की भव्यता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसीलिए वे खुद इस पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन के पहले सारी तैयारियों की जांच करने सीएम योगी आज (सोमवार को) अयोध्या जाने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे, सीएम योगी यहां भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को रविवार को दौरा करना था. लेकिन उनकी सहयोगी कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के बाद उन्होंने अपने दौरे को रद्द कर दिया था.

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरी अयोध्या नगरी में जगह-जगह पर पंडाल बनाए जा रहे हैं. सड़कों की मरम्मत की जा रही है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल पर भी काम किया जा रहा है.

दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ देश के कई बड़े साधु-संतों को निमंत्रण भेजा गया है. इसी के तहत अयोध्या में सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है. पूरी अयोध्या छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, और वे हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे हैं. साथ ही सभी की तलाशी भी ली जा रही है.

आतंकी हमले का अलर्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर आतंकी हमले के भी इनपुट मिले हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या पर आतंकियों की नजर होने का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद से पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसफोर्स के जवान मौजूद हैं.

Next Article