नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे थे.
कोरोना के संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए बुधवार को उन्हें रिम्स निदेशक (RIMS) की कोठी यानी केली बंगला में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की निगरानी में उन्हें केली बंगला ले जाया गया.
इस बंगले में तीन बड़े-बड़े कमरे, तीन वाशरूम, दो बड़ा डाइनिंग हॉल, एक ड्राइंग रूम, एक बड़ा बरामदा, गैरेज और एक सर्वेंट क्वार्टर भी है. इसके अतिरिक्त एक बड़ा सा लॉन जिसमें भांति-भांति के फूल, फल के पेड़-पौधे हैं.
पेइंग वार्ड से शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार को दिन भर कागजी कार्रवाई चलती रही. दरअसल कुछ दिन पहले लालू और उनके तीन सेवकों की जांच कराई गई थी. लालू की रिपार्ट तो निगेटिव आई, लेकिन तीनों सेवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
लालू यादव का कमरा रिम्स के पेइंग वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोविड मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग आइसोलेशन सेंटर के रूप में किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अनुरोध किया था कि लालू यादव को कोरोना को बचाने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.
लालू प्रसाद बिरसा मुंडा अस्पताल में लंबे समय से भर्ती हैं. उनकी निगरानी करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद ने उन्हें निदेशक के बंगले में शिफ्ट करने की सिफारिश की थी. लालू यादव चारा घोटाले के तीन अलग-अलग मामलों में 14 सालों तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं.