बिहार चुनाव टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, ये है वजह

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 22, 2020 | 1:06 PM

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.). बिहार विधानसभा चुनाव टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि बिहार इस समय कोरोना और बाढ़ से जूझ रहा है ऐसे में विधानसभा चुनाव संभव नही हो सकता. कोरोना और बाढ़ से मुक्त होने तक विधानसभा चुनाव रोक दिए […]

बिहार चुनाव टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, ये है वजह

Follow Us

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.). बिहार विधानसभा चुनाव टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि बिहार इस समय कोरोना और बाढ़ से जूझ रहा है ऐसे में विधानसभा चुनाव संभव नही हो सकता. कोरोना और बाढ़ से मुक्त होने तक विधानसभा चुनाव रोक दिए जाएं.

यह याचिका बिहार निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील शांतनु सागर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 11 अगस्त को बिहार के चुनाव तय समय पर होने की घोषणा की है.

बिहार में कोराना और बाढ़ का कहर है. ऐसा करके निर्वाचन आयोग ने बिहार की करीब दस करोड़ की आबादी को नजरअंदाज किया है. बिहार में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले मिले हैं. निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों के लिए कोई योजना नहीं बनाई है जो कोरोना को लेकर संवेदनशील होते हैं.

याचिका में कहा गया है कि कोरोना और बाढ़ से मुक्त होने तक बिहार में चुनाव कराने पर तब तक रोक लगाने का दिशा-निर्देश दिया जाए जब तक बिहार सरकार वहां के नागरिकों को चुनाव के लिए पर्याप्त सुविधाएं न दे. बता दें कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Next Article