राम मंदिरः आज शाम से सील हो जाएगी अयोध्या की सीमा, बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 03, 2020 | 9:32 AM

भूमि पूजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी खुद तैयारियों को जांचने के लिए आज अयोध्या आ रहे हैं. वे यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी के अलावा देश के कई बड़े साधु-संत अयोध्या आने वाले हैं. […]

राम मंदिरः आज शाम से सील हो जाएगी अयोध्या की सीमा, बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश

Follow Us

भूमि पूजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी खुद तैयारियों को जांचने के लिए आज अयोध्या आ रहे हैं. वे यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी के अलावा देश के कई बड़े साधु-संत अयोध्या आने वाले हैं. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले का भी अलर्ट जारी किया है.

आज शाम से सील होंगी सीमाएं

भूमि पूजन कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महकमा बेहद सतर्क है. इस कार्यक्रम को देखते हुए आज शाम से सीमाओं को सील कर दिया जाएगा. बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है. शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.

पहचान पत्र से मिलेगा प्रवेश

पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाजरी के अनुसार आज शाम 5 बजे से शहर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित हो जाएगा. शहर में सिर्फ अयोध्यावासियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. और इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा.  

बाईपास सआदतगंज से शहर की ओर, नवीन मण्डी से शहर की ओर, शांति चौक से शहर की ओर, बूथ नम्बर तीन से शहर की ओर, महोबरा कट से अयोध्या की ओर, बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा की ओर, साकेत पम्प बैरियर से नयाघाट की ओर, बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. केवल अयोध्या के निवासी ही पहचान पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे.

भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू

अयोध्या में भूमि पूजन की शुरुआत आज (सोमवार) से प्रारम्भ हो रही है. आज सुबह सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सभी देवताओं का आह्वान किया गया. इस पूजन में 21 विद्वान ब्राह्मण शामिल हैं.

आज सुबह से ही वेदध्वनि के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन की शुरुआत हो चुकी है. श्रेष्ठ एवं विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया जा रहा है. 5 अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.

Next Article