राम मंदिरः भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 03, 2020 | 9:50 AM

अयोध्या में भूमि पूजन की शुरुआत आज (सोमवार) से प्रारम्भ हो रही है. आज सुबह सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सभी देवताओं का आह्वान किया गया. इस पूजन में 21 विद्वान ब्राह्मण शामिल हैं. आज सुबह से ही वेदध्वनि के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन की शुरुआत हो […]

राम मंदिरः भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

Follow Us

अयोध्या में भूमि पूजन की शुरुआत आज (सोमवार) से प्रारम्भ हो रही है. आज सुबह सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सभी देवताओं का आह्वान किया गया. इस पूजन में 21 विद्वान ब्राह्मण शामिल हैं.

आज सुबह से ही वेदध्वनि के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन की शुरुआत हो चुकी है. श्रेष्ठ एवं विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया जा रहा है. 5 अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.

पीएम को देखने को मिलेगी ‘त्रेतायुग’ की झलक

पीएम मोदी 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या आएंगे. इस दौरान उन्हें अयोध्या में त्रेतायुग की झलक देखने को मिलेगी. पीएम मोदी के आने से पहले अयोध्या को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हर तरफ बहुरंगी छटा बिखेरे जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ सभी भवनों की दीवारों पर त्रेता युग की झलक दिखलाते हुए रामायण कालीन प्रसंगों की आकृतियों को उकेरा जा रहा है. कहीं भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्नन, हनुमान जी और ऐसे ही त्रेता युग से जुड़ी तस्वीरों को आकृति प्रदान की जा रही है.

पीले रंग में सराबोर हुई ‘अयोध्या’

पीएम जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां के दोनों तरफ घर-दुकान से लेकर धर्मस्थल तक पीले रंग से रंग दिए गए हैं. श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य कार्यक्रम स्थल को भव्य सजाया जा रहा है, इसके थाईलैंड से खास फूल मंगाए गए हैं. अवध विवि की छात्राएं फूलों-रंगों, कलश-रंगोली की कलाकृतियों से अयोध्या की मौलिकता की झांकी परिसर में सजा रही हैं.

आज शाम से सील होंगी सीमाएं

भूमि पूजन कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महकमा बेहद सतर्क है. इस कार्यक्रम को देखते हुए आज शाम से सीमाओं को सील कर दिया जाएगा. बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है. शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.

Next Article