UPSC 2019 का रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 04, 2020 | 3:36 PM

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा अव्वल हैं. आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया […]

UPSC 2019 का रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

Follow Us

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2019 में प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा अव्वल हैं. आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है.

परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें 304 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 129 अनुसूचित जाति (SC) और 67 अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी से हैं.

सितंबर 2019 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के लिखित भाग के परिणाम और फरवरी-अगस्त, 2020 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के आधार पर आयोग ने मेरिट सूची जारी की है. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अंतिम नियुक्ति सूची जारी की है.

यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. उसके बाद जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा शामिल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद 4 हिमांशु जैन, 5 जयदेव सी एस, 6 विशाखा यादव, 7 गणेश कुमार भास्कर, 8 अभिषेक सारफ 9 रवि जैन, 10 संजिता मोहपात्रा, 11 नूपुर गोयल, 12 अजय जैन, 13 रौनक अग्रवाल, 14 अनमोल जैन, 15 भौंसले नेहा प्रकाश, 16 गुंजन सिंह, 17 स्वाति शर्मा, 18 लविश ओर्डिया, 19 श्रेष्ठा अनुपम, 20 नेहा बनर्जी हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Next Article