AQI
Sign In

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company's Terms & Conditions and Privacy Policy.

स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक की पुष्यतिथि आज, देश कर रहा नमन

गृहमंत्री शाह ने कहा-लोकमान्य तिलक ने क्रांतिकारियों की वैचारिक पीढ़ी तैयार की नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.). पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष पर देश आज स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को याद कर रहा है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने तिलक जी को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित […]

स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक की पुष्यतिथि आज, देश कर रहा नमन
| Edited By: | Updated on: Aug 01, 2020 | 10:22 AM
Share
  • गृहमंत्री शाह ने कहा-लोकमान्य तिलक ने क्रांतिकारियों की वैचारिक पीढ़ी तैयार की

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.). पुण्यतिथि शताब्दी वर्ष पर देश आज स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को याद कर रहा है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने तिलक जी को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में अतुलनीय योगदान है, उन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र को समर्पित कर क्रांतिकारियों की एक वैचारिक पीढ़ी तैयार की.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, “स्वाधीनता आंदोलन के नायक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्य तिथि पर सादर नमन. उन्होंने राष्ट्र को मंत्र दिया ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूंगा’- जिसने स्वाधीनता आंदोलन की दिशा बदल दी. राष्ट्रीय जीवन में उनके योगदान को आदरपूर्वक याद किया जाता रहेगा.”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज देश लोकमान्य तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर नमन करता है. उनकी बुद्धि, साहस, न्याय की भावना और स्वराज के विचार प्रेरणा देते रहते हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ लोकमान्य तिलक के जीवन के कुछ पहलू हैं को दर्शाता एक वीडियो भी साझा किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का स्वतंत्रता आन्दोलन में अतुलनीय योगदान है, उन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र को समर्पित कर क्रांतिकारियों की एक वैचारिक पीढ़ी तैयार की.अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर उन्होंने स्वराज का जो नारा दिया उसने देश में नया साहस और विश्वास जगाया.”

एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा कि लोकमान्य तिलक भारतीय संस्कृति व उसकी चेतना की आत्मा हैं. वह अस्पृश्यता के प्रबल विरोधी थे उन्होंने जाति और संप्रदायों में बंटे समाज को एक बनाने के लिए बड़ा आंदोलन चलाया. अंग्रेजों से डरे लोगों को स्वाधीनता के लिए प्रेरित करने के लिए तिलक जी ने ही सार्वजनिक गणेश उत्सव शुरू किया.

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि लोकमान्य तिलक जी का अध्ययन असीमित था, उनके विचारों, कृतित्व और शोधों में उनके गहन चिंतन को साफ देखा जा सकता है. उनका मानना था कि जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हो तब भक्ति और मोक्ष नहीं कर्मयोग की जरूरत होती है. ऐसे वीर नायक की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तिलक जी को नमन करते हुए कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन.

उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन. भारतीय अन्तःकरण में एक प्रबल आमूल परिवर्तनवादी के रूप में आपकी भूमिका व आपके प्रखर विचार युवाओं को अनंतकाल तक राष्ट्र के समग्र विकास में सहभागिता के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे.

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत