बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी जातीय पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री गुलाम मोहम्मद कादर का कहना है कि भारत और चीन के बीच अगर युद्ध की स्थिति बनेगी तो बांग्लादेश भारत के साथ मजबूती से खड़ा होगा. उनका मानना है कि बांग्लादेश हमेशा से भारत के पक्ष में रहा है, इसीलिए चीन के साथ युद्ध की स्थिति में भी वह भारत के साथ रहेगा.
बहुभाषी समाचार एजेंसी ‘हिन्दुस्थान समाचार’ के साथ विशेष साक्षात्कार में कादर ने कहा कि बांग्लादेश का चीन के साथ सिर्फ व्यापारिक संबंध है जबकि भारत के साथ हमारे रिश्ते आत्मीयता से परिपूर्ण हैं. इसलिए अगर चीन के साथ युद्ध होता है, तो बांग्लादेश भारत की तरफ होगा.
पूर्व मंत्री के शब्दों में, “हम क्षेत्रीय विवादों में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं. उम्मीद है कि भारत और चीन बातचीत के माध्यम से सीमा विवाद को हल करने में सक्षम होंगे. हालांकि, चीन के साथ युद्ध की स्थिति में बांग्लादेश भारत के पक्ष में होगा. भारतीय सेना ने बांग्लादेश के लिए अपनी शहादत दी है. हम इसके लिए हमेशा ऋणी हैं.
1971 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हथियार, प्रशिक्षण और सहायता भारत ने दी थी. इतना ही नहीं, भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को शरण दी है. हम हमेशा आभारी हैं. इसीलिए हम सभी मामलों में भारत की तरफ होंगे, ठीक वैसे ही जैसे भारत ने हमारे संकट में हमारी मदद की थी. हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी कुछ इसी तरह के विचार रखे हैं. प्रस्तुत है जीएम कादर से किशोर कुमार सरकार की बातचीत के प्रमुख अंश:
जवाब: चीन ने 1971 में चीन की ओर से पाकिस्तानी सेना को बांग्लादेश के स्वतंत्रता-प्रेमी लोगों को मारने के लिए गोला-बारूद और सैन्य उपकरण दिए गये. बंगाल के लाखों स्वतंत्रता-प्रेमी लोग चीन द्वारा की गई गोलाबारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन ने पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेशी लोगों की हत्या का समर्थन किया था. उन्होंने राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के पहले तक बांग्लादेश को मान्यता नहीं दी थी. हम इसे नहीं भूले हैं.
सवाल: क्या आप पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से भी 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगने को कहेंगे?
जवाब: न केवल हम, बल्कि कई पाकिस्तानी बुद्धिजीवियों ने 1971 के जघन्य नरसंहार के लिए माफी की मांग की है. पाकिस्तान इस बात का प्रमाण है कि वह इस तरह नरसंहार कर सकता है. चूंकि चीन ने सीधे तौर पर इस नरसंहार में हिस्सा नहीं लिया, इसलिए हम उनसे माफी की मांग नहीं करते. लेकिन पाकिस्तान के साथ सहयोग करना उनका गलत निर्णय था, कम से कम चीन को कहना चाहिए कि उन्हें अपनी गलती के लिए खेद है.
सवाल: चीन वर्तमान में बांग्लादेश में विकास का सबसे बड़ा भागीदार है, आप इसे कैसे देखते हैं?
जवाब: चाइना ट्रेड में विश्वास करता है. वह हमारे देश में संचार तंत्र बुनियादी ढाँचे के विकास भागीदार के रूप में काम कर रहा है. यह दान में नहीं है. ज्यादातर मामलों में, यह एडीबी, विश्व बैंक या अन्य एजेंसियों की तुलना में अधिक ब्याज ले रहा है. बांग्लादेश निवेश करने के लिए एक अच्छी जगह है इसलिए चीन निवेश कर रहा है. हम भी अवसर दे रहे हैं. यदि कोई अन्य देश इस तरह से हमारी विकास गतिविधियों में आगे बढ़ता है, तो हम उन्हें निवेश करने का अवसर देंगे.
सवाल: भारत और बांग्लादेश के वर्तमान संबंधों को आप कैसे देखते हैं?
जवाब: भारत के साथ बांग्लादेश का संबंध ऐतिहासिक है. कभी बांग्लादेश भारत का हिस्सा था. इसलिए दोनों देशों के लोग समान हैं. इसके अलावा, भाषाई रूप से, सांस्कृतिक रूप से, खानपान लगभग सभी पहलुओं में एक है. इसलिए, भारत के साथ बांग्लादेश के संबंधों और चीन के साथ हमारे संबंधों की तुलना सही नहीं होगा. मेरे बड़े भाई, पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद, अभी भी भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखते हैं. हालांकि, जिन्होंने भारत विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी भावनाएं पैदा करके आम आदमी को गुमराह करने की राजनीति की है, उन्हें भी गलत समझाया गया है.
सवाल: सीमा पर हत्याओं को रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
जवाब: कोई भी किसी भी देश की सीमा पर हत्या नहीं चाहता है. वर्तमान प्रधान मंत्री के ईमानदार प्रयासों से, बांग्लादेश-भारत सीमा पर हत्याओं की संख्या में कमी आई है. हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूह हमेशा बांग्लादेश की भूमि सीमाओं का उपयोग करके भारत में सुरक्षा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो वह बीएसएफ और बीजीबी के संयोजन में संयुक्त गश्त की व्यवस्था करेगी. शाम से सूर्योदय तक सीमा पर धारा 144 जारी करने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि कोई भी सीमा पार न कर सके. अगर कोई तस्कर इस दौरान सीमा पार करता है और बीएसएफ या बीजीबी फायरिंग में मारा जाता है तो देश इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. भारत ने तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया है, जिसमें भारत से आवश्यक वस्तुओं पर शुल्क में कमी भी शामिल है.
सवाल: आप बांग्लादेश के साथ भारत और चीन के बीच व्यापार असमानता को कैसे देखते हैं?
जवाब: इन दोनों देशों के बीच व्यापारिक असमानता है. हालांकि, चावल, गेहूं, मक्का, दालें, प्याज, लहसुन, अदरक, मिर्च, इलायची और लौंग सहित आवश्यक वस्तुएं भारत से आती हैं. इसके अलावा, सीमेंट सहित कारखानों के अधिकांश कच्चे माल भारत से आते हैं. और चीन से उत्पाद का एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक्स है. यहां तक कि खिलौने भी चीन से आते हैं. इसलिए भारत और चीन के साथ हमारी व्यापार असमानता संयुक्त नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, कच्चे चमड़े के निर्यात से भारत के साथ हमारी व्यापार असमानता कम होगी. भारत के खिलाफ दुश्मनी पैदा किए बिना, हमें यह सोचने की जरूरत है कि व्यापार असमानता को कैसे कम किया जाए.
हिन्दुस्थान समाचार/किशोर