भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा लोकतंत्र के आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.
नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘भारतीय राजनीति के स्तंभ, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन.भाजपा को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.’
वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो गया था. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. क्रमशः वर्ष 1996 में 13 दिन, 1998 से 1999 तक 13 माह और 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. वर्ष 2015 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें उनके आवास पर जाकर यह सम्मान प्रदान किया था.
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत