कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह का रक्त ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से नीचे जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार उक्त जानकारी दी.
हालांकि साई ने मंदीप की हालत ‘स्थिर’ बताई है.साई ने एक बयान में कहा,” सोमवार की रात मनदीप का रक्त ऑक्सीजन स्तर सामान्य से नीचे गिर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि वह हल्के से मध्यम गंभीरता की ओर बढ़ रहा है।”
साई ने आगे कहा, “इसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने का तत्काल फैसला लिया.फिलहाल उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।” उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम के छह खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए हैं,जिनमें मनदीप, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक शामिल हैं.
सभी छह एथलीटों, जिन्होंने कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए गए थे, उन पर लगातार नजर रखी जा रही है और दिन में चार बार – सुबह, दोपहर, शाम और रात में पहले उनके विटाल की जांच की जा रही.
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील