प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कोरोना प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे. इस बैठक में उन सभी राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे. इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना शामिल हैं.
देश के 80 प्रतिशत कोरोना के मामले इन्हीं दस राज्यों से आ रहे हैं. इसके साथ 67 प्रतिशत मामले 50 जिलों से आ रहे हैं. इन राज्यों में नए मामले आने की दर लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी