बेंगलुरु हिंसा : 35 आरोपियों की गिरफ्तारी, धारा 144 को बढ़ाया

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 16, 2020 | 12:29 PM

पुलिस ने हिंसा से प्रभावित डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों के इलाकों में रविवार को निषेधाज्ञा को 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले हिंसा वाले इन दोनों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा था. उधर, पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 35 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिससे इनकी संख्या […]

बेंगलुरु हिंसा : 35 आरोपियों की गिरफ्तारी, धारा 144 को बढ़ाया

Follow Us

पुलिस ने हिंसा से प्रभावित डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों के इलाकों में रविवार को निषेधाज्ञा को 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले हिंसा वाले इन दोनों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा था.

उधर, पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 35 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिससे इनकी संख्या 340 हो गई है. हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुए एक व्यक्ति ने कल उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिससे फायरिंग में मरने वालों की तादाद 4 हो गई है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं. 

पुलिस के अनुसार, 16 अगस्त सुबह 6 बजे से डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है जो 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी. पुलिस के अनुसार, हिंसा की जांच जारी है.

हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान

Next Article