पूर्वोत्तर के 08 राज्यों में कोरोना के कुल 96049 मरीज

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 16, 2020 | 12:46 PM

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1673 नये मरीज मिले  सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही […]

पूर्वोत्तर के 08 राज्यों में कोरोना के कुल 96049 मरीज

Follow Us

  • पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1673 नये मरीज मिले 

सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1673 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 96049 हो गई है. जिसमें से 65518 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 1950 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 30239 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 264 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि, 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75559 है जबकि, 53287 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1593 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 22087 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 182 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 167 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 6949 हो गई है जबकि 5088 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1793 मरीजों का इलाज चल रहा है. 50 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 192 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 4390 हो गई है, वहीं 2438 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 1939 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 13 मरीज की मौत हो चुकी है.

नगालैंड में 18 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 3340 हो गई है. राज्य में 1321 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 2005 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 07 मरीजों की हुई मौत.

अरुणाचल प्रदेश में 51 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 2658 हो गई है. वहीं 1771 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 21 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 882 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 05 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

मेघालय में 64 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1292 हो गई है. जिसमें से 596 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 690 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि 06 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 56 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 713 हो गई है. जबकि, 356 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 09 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 357 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

सिक्किम में 68 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1148 हो गई है. वहीं 661 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल 486 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है जबकि 01 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

Next Article