चंडीगढ़, 11 अगस्त (हि.स.).हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की. धनखड़ की यह शिष्टाचार मुलाकात राष्ट्रपति भवन में करीब बीस मिनट चली. भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद धनखड़ पहली बार राष्ट्रपति से मिले.
मुलाकात के दौरान धनखड़ ने कोरोना काल के दौरान हरियाणा में भाजपा संगठन द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों से राष्ट्रपति को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने संगठन द्वारा राजनीति से हटकर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के संबंध में भी महामहिम को जानकारी दी.
इससे पहले ओपी धनखड़ भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव