भूकंप के झटकों से हिली झारखंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 21, 2020 | 2:16 PM

नई दिल्ली. कोरोना काल के इस दौर में देश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप (Earthquake) के झटके लोगों को और डरा रहे हैं. शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) के साहेबगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है. […]

भूकंप के झटकों से हिली झारखंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3

Follow Us

नई दिल्ली. कोरोना काल के इस दौर में देश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप (Earthquake) के झटके लोगों को और डरा रहे हैं. शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) के साहेबगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है.

भूकंप के झटके शुक्रवार दोपहर 12:07 PM बजे महसूस किए गए. झटके लगने के बाद लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इसके पहले नासिक में मंगलवार 18 अगस्त को अपरान्ह तीन बजे के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.2 दर्ज की गई थी.

इससे पहले आज (शुकवार) इंडोनेशिया के बांदा सागर में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला के रख दिया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 नापी गई. भूकंप की जानकारी यूरोपीय भूमध्यसागरीय विज्ञान केंद्र (EMSC) ने दी.

इसकी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 640 किमी (398 मील) की गहराई पर था, जिसने पहले 6.6 की तीव्रता का अनुमान लगाया था. इससे पहले 19 अगस्त को भी पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके कई बार महसूस किए गए थे.

Next Article