यूपीः मैनपुरी में सपा नेता ने की खुदकुशी की कोशिश, मुलायम के पौत्र के ठहराया जिम्मेदार

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 21, 2020 | 3:55 PM

यूपी के मैनपुरी में सपा नेता हरवीर प्रजापति ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्होंने अपनी खुदकुशी के लिए मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव पर खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. हरवीर प्रजापति ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव समेत कुछ स्थानीय नेताओं पर प्रताड़ित करने के […]

यूपीः मैनपुरी में सपा नेता ने की खुदकुशी की कोशिश, मुलायम के पौत्र के ठहराया जिम्मेदार

Follow Us

यूपी के मैनपुरी में सपा नेता हरवीर प्रजापति ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्होंने अपनी खुदकुशी के लिए मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव पर खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाया है.

हरवीर प्रजापति ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव समेत कुछ स्थानीय नेताओं पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जहर खाने से पहले हरवीर ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक सुसाइड नोट भी पोस्ट किया, जिसमें उसने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए.

हरवीर सिंह प्रजापति समाजवादी पार्टी के समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि मैं हरवीर सिंह प्रजापति पूरे होशो हवास में अपनी आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव हैं.

हरवीर ने लिखा कि तेज प्रताप हमें 2 हफ्ते से बहुत परेशान कर रहे हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के पद से इस्तीफा दो और बीजेपी में चले जाओ नहीं तो तुम्हे बलात्कार जैसे मुकदमों में फंसा दूंगा. हमारे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

उन्होंने तेज प्रताप के अलावा हरवीर सिंह ने चौधरी राजेश खटीक और विश्वनाथ प्रजापति का नाम भी लिखा है. उसने अपने बच्चों के लिए लिखा कि तुम्हारे पापा ने कोई गलत काम नहीं किया है. वहीं इस घटना के बाद उसे पार्टी से बाहर कर दिया गया.

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपसिंह पाल ने बकायदा एक पत्र जारी करते हए लिखा कि बिना किसी मजबूत साक्ष्य के सोशल मीडिया पर पार्टी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव पर गंभीर टिप्पणी की गई है. पार्टी के पद पर रहते हुए घोर अनुशासनहीनता के कारण हरवीर सिंह प्रजापति जिला सचिव समाजवादी पार्टी के पद से तत्काल प्रभाव से अवमुक्त किए जाता है.

Next Article