AQI
Sign In

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company's Terms & Conditions and Privacy Policy.

कोरोना के बाद चीन में ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा, अब तक 2 की मौत

आज कोरोना से पूरी दुनिया में तबाह हो चुकी है. करोड़ो लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. तो लाखों लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन से पूरी दुनिया में पैर परासने वाले इस वायरस के बीच एक और वायरस ने चीन में दस्तक दे दी है. इस खतरनाक […]

कोरोना के बाद चीन में ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा, अब तक 2 की मौत
| Edited By: | Updated on: Aug 09, 2020 | 9:05 AM
Share

आज कोरोना से पूरी दुनिया में तबाह हो चुकी है. करोड़ो लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. तो लाखों लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन से पूरी दुनिया में पैर परासने वाले इस वायरस के बीच एक और वायरस ने चीन में दस्तक दे दी है. इस खतरनाक वायरस का नाम है ब्यूबोनिक प्लेग.

ब्यूबोनिक प्लेग की वजह से चीन में एक सप्ताह के अंदर दूसरी मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया है, ताकि इस वायरस का प्रसार ना हो सके. जानकारी के मुताबिक उत्तरी चीन में दूसरे व्यक्ति की मौत इस जानलेवा बीमारी से हो गई है.

ब्यूबोनोयर शहर के स्वास्थ्य आयोग ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ब्यूबोनिक प्लेग के एक मामले में कई अंग फेल होने से एक मरीज की मौत हो गई. प्रशासन के अनुसार जिस इलाके में इस वायरस से मौत हुई है, उस इलाके को सील कर दिया है और मृतक के संपर्क में आने वालों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

इससे पहले जुलाई में चीन के पश्चिमी मंगोलिया में एक 15 वर्षीय के लड़के की ब्यूबोनिक प्लेग के कारण मौत हो गई थी. चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरमैट जानवर का मांस खाने के कारण इस लड़के की मौत हुई थी. चीन का दावा है कि उसने प्लेग को मिटा दिया है. लेकिन कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं. चीन में इस प्लेग को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर चूहों को मारने का अभियान भी शुरू किया गया है.

कोरोना के 31 नए मामले आए सामने

पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से चीन ने मुक्ति पाने का दावा किया था. लेकिन चीन की सरजमी से ये वायरस अभी तक पूरी तरह से गया नहीं है. चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने शनिवार को कहा गया कि चीन में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज हुए हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से अपनी  रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 31 नए मामलों में से 25 घरेलू स्तर पर दर्ज हुए हैं. साथ ही यह सभी 25 मामले शिंजियांग स्वायत्त क्षेत्र में दर्ज हुए हैं. इसके अलावा 5 संदिग्ध मामले बाहर से आए हैं और शंघाई में दर्ज हुए हैं. हालांकि कोरोना के कारण कोई भी नई मौत दर्ज नहीं हुई है.

बता दें कि चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह वैश्विक स्तर पर व्यापक स्तर पर फैल गई है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है और वहां पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या भी सबसे अधिक है. दूसरे स्थान पर ब्राजील और तासरे स्थान पर भारत है.