मणिपुर में कोरोना के 78 नये मरीजों की शिनाख्त, कुल 4765 संक्रमित

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 18, 2020 | 6:50 PM

इंफाल, 18 अगस्त (हि.स.). देश के अन्य हिस्सों की तरह पूर्वोत्तर के मणिपुर में भी कोरोना के नये-नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 78 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4765 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम को जारी बयान में […]

मणिपुर में कोरोना के 78 नये मरीजों की शिनाख्त, कुल 4765 संक्रमित

Follow Us

इंफाल, 18 अगस्त (हि.स.). देश के अन्य हिस्सों की तरह पूर्वोत्तर के मणिपुर में भी कोरोना के नये-नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 78 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4765 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम को जारी बयान में बताया है कि 78 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है, जिसमें 73 (49 पुरुष और 24 महिलाएं) हैं जबकि 05 केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के कर्मी हैं. कुल संक्रमितों में आम नागरिक 3544 तथा केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के 1221 कर्मी हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मंगलवार को 55 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है. राज्य में अब तक 2789 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि, 1958 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि, 18 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मंगलवार को भी एक मरीज की संक्रमण के चलते मौत हुई है. राज्य में स्वस्थ होने का आंकड़ा 58.53 फीसद है.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत 

Next Article