राम मंदिरः भूमि पूजन से पहले ‘अखिलेश’ को भी याद आए ‘राम’

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 05, 2020 | 9:09 AM

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल है. देश-दुनिया के कोने-कोने में रामभक्त  बेसब्री से उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचेंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके उम्मीद […]

राम मंदिरः भूमि पूजन से पहले अखिलेश को भी याद आए राम

Follow Us

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल है. देश-दुनिया के कोने-कोने में रामभक्त  बेसब्री से उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पहुंचेंगे.

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके उम्मीद जताई कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भगवान राम के दिखाए मार्ग का पालन करेंगी. अखिलेश ने ट्वीट किया कि ‘जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान.’

भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें. आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.

बाबा रामदेव ने की राजराज्य की कामना

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज के दिन को एक ऐतिहासिक दिन बताया. इस दिन को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ, भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और हमारी प्रार्थना है कि राम राज्य भी आए.

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Next Article