भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा को खेल के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी है.रोहित को 29 अगस्त को देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ” भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2020 से सम्मानित होने के लिए रोहित शर्मा को बधाई.यह पुरस्कार पाने वाले वे केवल चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं.हमें आप पर गर्व है, हिटमैन!”
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करने वाले अन्य तीन क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली हैं.
रोहित के अलावा, मरियप्पन टी, (पैरा-एथलेटिक्स), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती) और रानी रामपाल (हॉकी) को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
भारत में क्रिकेट शासी निकाय ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी है.
बीसीसीआई ने ट्वीट किया “हमारे वरिष्ठतम टेस्ट गेंदबाज ईशांत शर्मा को 2020 के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार जीतने के लिए बधाई.
अपने एक अन्य ट्वीट में बीसीसीआई ने कहा, “हमारी हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को 2020 के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई.आप नई ऊंचाइयों को हासिल करती रहीं.”
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार जिसमें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार शामिल हैं, को भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जाता है.
हालांकि, इस साल, कोरोना वायरस महामारी के कारण पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल किया जा सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील