Corona: दिल्ली में कोरोना के 1257 नए मामले, आज 8 की मौत

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 11, 2020 | 9:16 PM

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1257  नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 139 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार […]

Corona: दिल्ली में कोरोना के 1257 नए मामले, आज 8 की मौत

Follow Us

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1257  नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 139 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 391  हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 727 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1 लाख 47 हजार 391 मामले सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1257 नए मामले सामने आए हैं. जबकि आज कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 139  हो गई है.

इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 727 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं. अब तक कुल 1 लाख 32 हजार 384 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में 10 हजार 868 अभी एक्टीव केस हैं. वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 493 है. वहीं 5 हजार 523 लोगों को होम आईसोलेसन में रखा गया है. राज्य में 12 लाख 23 हजार 845 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है.

केजरीवाल बोले- मौत को कम करने के लिए उठाए कई कदम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आज दिल्ली में कोरोना से सिर्फ आठ मौतें हुईं. कई दिनों के बाद आज 10 से भी कम मौतें हुईं. कोरोना से होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. हमारी कोशिश है कि एक भी मौत नहीं होनी चाहिए.

 हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक खरे

Next Article