Corona: पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के कुल 56 हजार 619 मरीज

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 03, 2020 | 2:27 PM

गुवाहटी, असम। पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत 08 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार नये रिकार्ड बना रहा है. जिसके चलते पूर्वोत्तर के राज्यों में इस महामारी की भयावहता को समझा जा सकता है. हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि तेजी से बढ़ रहे […]

Corona: पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के कुल 56 हजार 619 मरीज

Follow Us

गुवाहटी, असम।

पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत 08 राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार नये रिकार्ड बना रहा है. जिसके चलते पूर्वोत्तर के राज्यों में इस महामारी की भयावहता को समझा जा सकता है. हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि तेजी से बढ़ रहे नये चिंता का सबब बने हुए हैं. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में आए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1464 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 56,619 हो गई है. जिसमें से 40,040 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 1052 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि 16,405 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 148 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 04 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 1178 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 42,905 है. जबकि 32,385 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 942 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 10,412 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 105 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी नये संक्रमित मरीज सामने नहीं आये हैं. कुल मरीजों की संख्या 4996 हो गई है. जबकि, 3327 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. वहीं 1630 मरीजों का इलाज चल रहा है. 23 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 75 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 2831 हो गई है, वहीं 1737 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1087 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 07 मरीज की मौत हो चुकी है.

नगालैंड में 104 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 1935 हो गई है. राज्य में 648 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 08 मरीज स्वस्थ हुआ है. 1279 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 04 मरीजों की हुई मौत.

अरुणाचल प्रदेश में 24 नये मरीज की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 1698 हो गई है. वहीं 996 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 699 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 03 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

मेघालय में 18 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 874 हो गई है. जिसमें से 264 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 605 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 57 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 470 हो गई है. जबकि, 258 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 05 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 211 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

सिक्किम में 08 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 658 हो गई है. वहीं 289 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल 368 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि एक मरीजों की मौत हो चुकी है.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

Next Article