Corona: पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के 59 हजार से ज्यादा मरीज

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 04, 2020 | 9:51 AM

पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत आठ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार नये रिकार्ड बना रहा है. जिसके चलते पूर्वोत्तर के राज्यों में इस महामारी की भयावहता को समझा जा सकता है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये चिंता […]

Corona: पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कोरोना के 59 हजार से ज्यादा मरीज

Follow Us

पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत आठ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार नये रिकार्ड बना रहा है. जिसके चलते पूर्वोत्तर के राज्यों में इस महामारी की भयावहता को समझा जा सकता है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये चिंता का सबब बने हुए हैं. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2798 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 59558 हो गई है. जिसमें से 41347 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 1165 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 18029 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 156 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि, 04 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 2371 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 45276 है. जबकि, 33429 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1044 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 11735 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 109 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा में कुल मरीजों की संख्या 5389 हो गई है. जबकि, 3605 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. वहीं 1739 मरीजों का इलाज चल रहा है. 27 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 89 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 2920 हो गई है, वहीं 1766 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 29 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1147 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 07 मरीज की मौत हो चुकी है.

नगालैंड में 194नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 2129 हो गई है. राज्य में 657 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 09 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 1464 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 04 मरीजों की हुई मौत.

अरुणाचल प्रदेश में 60 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 1758 हो गई है. वहीं 1063 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 67 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 692 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 03 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

मेघालय में 28 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 902 हो गई है. जिसमें से 264 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. वहीं 633 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि, 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 26 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 496 हो गई है. जबकि, 266 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 08 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 229 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

सिक्किम में 30 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 688 हो गई है. वहीं 297 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 08 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल 390 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जबकि, 01 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

Next Article