ड्रीम11 होगा इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर

फंतासी स्पोर्ट्स मंच ‘ड्रीम11′ इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा.ड्रीम 11 ने मंगलवार को इस सीजन के आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए बीसीसीआई के साथ-250 करोड़ का करार किया है. आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, “ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप का सौदा 222 करोड़ रुपये में […]

ड्रीम11 होगा इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 18, 2020 | 5:20 PM

फंतासी स्पोर्ट्स मंच ‘ड्रीम11′ इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा.ड्रीम 11 ने मंगलवार को इस सीजन के आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए बीसीसीआई के साथ-250 करोड़ का करार किया है.

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, “ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप का सौदा 222 करोड़ रुपये में जीता है.ड्रीम 11 चार महीने और 13 दिनों के लिए अधिकार रखेगा.

बहुराष्ट्रीय समूह टाटा समूह और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकैडमी भी अधिकार के लिए मैदान में थे, लेकिन ड्रीम 11 ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

खबरों के अनुसार इस बिड में सबसे आगे ड्रीम इलेवन रही जिसने करीब 222 करोड़ रुपये की बोली लगाई.वहीं अनअकैडमी ने 210 करोड़ और टाटा ने 180 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.एजुकेशन ऐप कंपनी बायजूज ने 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

चीनी मोबाइल ब्रांड वीवो आईपीएल का पिछला प्रायोजक था, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सौदे को स्थगित कर दिया.खबरों के अनुसार, बीसीसीआई को विवो से 440 करोड़ रुपये मिले, जबकि ड्रीम इलेवन बीसीसीआई को 222 करोड़ का भुगतान करेगी.

आईपीएल टी 20 लीग की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी.पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील