कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के निष्फल प्रयासों से बाज आए चीन: विदेश मंत्रालय

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 06, 2020 | 2:07 PM

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.). भारत (India) ने चीन (China) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने के निष्फल प्रयासों से बाज आने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का […]

कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के निष्फल प्रयासों से बाज आए चीन: विदेश मंत्रालय

Follow Us

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.). भारत (India) ने चीन (China) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने के निष्फल प्रयासों से बाज आने की सलाह दी है.

विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर उठाने का प्रयास किया है. भारत के आंतरिक मामले को फिर से सुरक्षा परिषद में उठाने की चीन की कोशिश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कोई सहयोग नहीं मिलने वाला है।

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि भारत चीन के हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने के प्रयास को पूरी तरह से खारिज करता है और सलाह देता है कि उसे इस तरह के निष्फल प्रयासों के निष्कर्ष पर ध्यान देना चाहिए.

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत

Next Article