Swachh Survekshan 2020: एक बार फिर एमपी का इंदौर बना सिरमौर, जानिए क्यों

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 20, 2020 | 4:57 PM

नई दिल्ली. देश भर में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने चौका लगा दिया है.. हज़ारों शहर में इंदौर एक बार फिर नंबर वन आया है…जी हां इंदौर शहर ने स्वच्छता के मामले में कई बड़े शहरों से बाजी मार ली है…लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है.. स्वच्छता […]

Swachh Survekshan 2020: एक बार फिर एमपी का इंदौर बना सिरमौर, जानिए क्यों

Follow Us

नई दिल्ली. देश भर में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने चौका लगा दिया है.. हज़ारों शहर में इंदौर एक बार फिर नंबर वन आया है…जी हां इंदौर शहर ने स्वच्छता के मामले में कई बड़े शहरों से बाजी मार ली है…लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है..

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की केटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर टॉप पर है…जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर, तो वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवीं मुबई शहर सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है…

लगातार चौथी बार टॉप पर इंदौर- बता दें कि 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मैसूर को मिला था.. उसके बाद से इंदौर लगातार 2017, 2018, 2019 और 2020 में टॉप पर रहा .लगातार चौथी बार पहला स्थान मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि चौके के बाद अब छक्का भी लगाएंगे… केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई भी दी…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए इंदौर वासियों, अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया…शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘आज मध्य प्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण हैं…

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई.. इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार..’

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ महोत्सव’ नाम के इस कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए.. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश के चार शहर टॉप 20 में शामिल हुए.. इसमें पहले नंबर इंदौर है, सातवें नंबर पर भोपाल, 13वें पर ग्वालियर और 17वें पर जबलपुर है…

100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया… भारत के सबसे साफ कैन्टोनमेंट एरिया के तौर पर जालंधर कैंट ने बाजी मारी…इसके साथ ही वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन का खिताब भी मिला ..

देश के नागरिकों में स्वच्छता को लेकर भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गई थी…स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का कार्य 28 दिन में पूरा किया गया .. स्वच्छता एप पर 1.7 करोड़ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया.. वहीं सोशल मीडिया पर इसे 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया..

Next Article