नई दिल्ली. दुबई से आ रहा विमान कल अचानक केरल में खाई में गिर गया. इस हादसे के बाद जो मंजर था उसने पूरे देश को सबको झकझोर कर रख दिया. चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने इलाके को दहला दिया.
इस हादसे पर देश के दिग्गज नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी शॉक्ड हैं. सभी लगातार सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “एक भयानक त्रासदी .. केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर फिसला…
शाहरुख खान ने शोक जताते हुए लिखा, “मेरा दिल एयर इंडिया फ्लाइट के यात्रियों और क्रू मेंबर्स के लिए बहुत दुखी है. इस हादसे में जिन्होंने अपनी जान गंवा दी, उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. प्रार्थना….”
अक्षय कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “भयानक खबर! सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. उन लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”