आज ई-कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, गिनाएंगे New Education Policy के फायदे

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 07, 2020 | 9:36 AM

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक ई-कॉन्क्लेव (E-Conclave) में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के फ़ायदे बताएंगे. इस ई- कॉन्क्लेव में उच्च शिक्षा में हुए बदलावों पर फोकस रहेगा. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. 34 साल बाद बदलाव में लाई गई शिक्षा नीति को लेकर […]

आज ई-कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, गिनाएंगे New Education Policy के फायदे

Follow Us

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक ई-कॉन्क्लेव (E-Conclave) में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के फ़ायदे बताएंगे. इस ई- कॉन्क्लेव में उच्च शिक्षा में हुए बदलावों पर फोकस रहेगा. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे.

34 साल बाद बदलाव में लाई गई शिक्षा नीति को लेकर नरेंद्र मोदी भविष्य की शिक्षा, रिसर्च जैसे मामलों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सम्‍मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘शुक्रवार 7 अगस्त को सुबह 11 बजे मैं राष्ट्रीय शिक्षा नी​ति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधार पर आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित करूंगा

सूत्रों के मुताबिक पीएम इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, उसके फायदे, शोध और भविष्य की शिक्षा जैसे मसलों पर बात कर सकते हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, अन्य मंत्री और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह की शुरुआत में नई शिक्षा नीति-2020 की घोषणा कर देश की 34 साल पुरानी, 1986 में बनी शिक्षा नीति को बदल दिया. नई नीति का लक्ष्य भारत के स्कूलों और उच्च शिक्षा प्रणाली में इस तरह के सुधार करना है कि देश दुनिया में ज्ञान की ‘सुपरपॉवर’ कहलाए.

Next Article