राम मंदिरः भूमि पूजन के लिए 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 04, 2020 | 9:16 AM

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को कल यानी 5 अगस्त को अयोध्या जाना है. भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी चुकी हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों का आना भी शुरू हो चुका है. वहीं पीएम का दौरा भी फाइनल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी […]

राम मंदिरः भूमि पूजन के लिए 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम तय

Follow Us

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को कल यानी 5 अगस्त को अयोध्या जाना है. भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी चुकी हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों का आना भी शुरू हो चुका है.

वहीं पीएम का दौरा भी फाइनल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे. और तकरीबन 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.

यहां प्रधानमंत्री को 32 सेकेंड के अंदर भूमि पूजन संपन्न कराना होगा. राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखने का मुहुर्त दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है. यानी महज 32 सेकेंड के अंदर मंदिर की पहली ईंट को रखने का मुहुर्त निकला है.

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त की सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी एक विशेष विमान से दिल्ली से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे. ठीक 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उनकी लैंडिंग होगी.

सुबह 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से वे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. 11:30 बजे अयोध्या में स्थित साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी. 11:40 बजे पीएम हनुमान गढ़ी पहुंच कर वहां तकरीबन 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करेंगे.

भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ठीक 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे. जिसके बाद वे तकरीबन 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन और पूजन करेंगे. 12:15 बजे रामलला परिसर में प्रधानमंत्री के हाथों पारिजात का पौधा लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है.

12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. 12:40 बजे पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना की जाएगी. जिसके बाद वे दोपहर 2 बजे तक अयोध्या में ही रुकेंगे. और अयोध्या का दर्शन कर सकते हैं.

इस दौरान वे सरयू नदी का भी दर्शन कर सकते हैं. दोपहर 02:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगे. और दोपहर 02:20 बजे उनका हेलीकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा.

Next Article