नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.). राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गिरीश चंद्र मुर्मू को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में पद की शपथ दिलाई.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य मौजूद थे. इस दौरान कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन किया गया.
उल्लेखनीय है कि 1985 बैच के आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद ही देश का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त किया था. उन्होंने राजीव महर्षि का स्थान लिया है.
मुर्मू ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. मुर्मू गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार