मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोराना से निधन

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 11, 2020 | 5:40 PM

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोराना की वजह से आज (मंगलवार को) निधन हो गया. कल (सोमवार को) उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. 70 साल के राहत इंदौरी की कल देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के आरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट […]

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोराना से निधन

Follow Us

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोराना की वजह से आज (मंगलवार को) निधन हो गया. कल (सोमवार को) उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. 70 साल के राहत इंदौरी की कल देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के आरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राहत इंदौरी ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.

उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए लिखा था कि एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी उनके बेटे सतलज ने दी थी.

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राहत इंदौरी ने दुनिया के कई देशों में मुशायरा किया गया है. और वहां भारत का परचम बुलंद किया है. बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं.

Next Article