राम मंदिरः भूमि पूजन पर कांग्रेसियों को याद आए राम, सांसद राकेश सिन्हा ने लगाई लताड़

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 05, 2020 | 10:49 AM

आज करीब 500 वर्षों के वनवास के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा है. कल तक राम को कल्पना बताने वाले कांग्रेसी भी आज राम मंदिर भूमि पूजन का क्रेडिट लेने के लिए मैदान में उतर गए हैं. इसी को लेकर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ […]

राम मंदिरः भूमि पूजन पर कांग्रेसियों को याद आए राम, सांसद राकेश सिन्हा ने लगाई लताड़

Follow Us

आज करीब 500 वर्षों के वनवास के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा है. कल तक राम को कल्पना बताने वाले कांग्रेसी भी आज राम मंदिर भूमि पूजन का क्रेडिट लेने के लिए मैदान में उतर गए हैं. इसी को लेकर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी राम के शरण में जाने की बात कही है तो राज्यसभा सांसद और राष्ट्रवादी विचारक प्रो. राकेश सिन्हा ने इस पर जोरदार हमला किया है. प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस अवसरवाद का पर्याय है.

उन्होंने कहा कि शाहबानो से राम मंदिर शिलान्यास तक देश ने यहीं देखा. इसलिए आज प्रियंका गांधी और दूसरे कांग्रेस नेताओं का राम राम उसी अवसरवाद की उपज नहीं है यह लोग कैसे नहीं माने?

राकेश सिन्हा ने कहा कि हिन्दू आतंकवाद का प्रोजेक्ट चलाने वाले और राम मंदिर आंदोलन को सांप्रदायिक कहने वाले आज राम राम कर रहे हैं. बदलाव प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेताओं की आत्मा में है या राजनीतिक नियत में?

उन्होंने कहा कि दो अक्षरों राम, से ही भारत परिभाषित हो जाता है. राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने भी साकेत में कहा है कि राम तुम्हारा चरित्र स्वयं ही काव्य है‌.

राकेश सिन्हा ने कहा कि चिंता मत कीजिए डॉ. हेडगेवार का मंत्र ‘संगठन के लिए संगठन’ आने वाले समय में कांग्रेस और सीपीआई ही नहीं ओवैसद्दीन ओवैसी के भी पार्टी को अखंड भारत का मानचित्र और वीर सावरकर जी का चित्र लगाने के लिए बाध्य कर देगा. भारत की सांस्कतिक संप्रभुता पुनर्स्थापित होने के दौर में है.

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Next Article