AIIMS के डॉक्टर करेंगे सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 22, 2020 | 4:10 PM

नई दिल्ली. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का टाइम हो गया है…लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया कि सुशांत ने सुसाइड किया था या उनका मर्डर हुआ था…वहीं इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है….ऐसे में अब सीबीआई मामले के हर पहलू की जांच में […]

AIIMS के डॉक्टर करेंगे सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच

Follow Us

नई दिल्ली. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का टाइम हो गया है…लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया कि सुशांत ने सुसाइड किया था या उनका मर्डर हुआ था…वहीं इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है….ऐसे में अब सीबीआई मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है…यही नहीं नए सिरे से फोरेंसिक जांच की जाएगी..

सुशांत सिंह राजपूत पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के लिए दिल्ली एम्स के चार डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है…फोरेंसिक टीम केंद्रीय जांच ब्यूरो के बाद सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी…इस टीम को AIIMS के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता हेड करेंगे..

डॉ सुधीर कई हाइप्रोफाइल केसों से जुड़े रहे हैं….फॉरेंसिक सर्जन सुधीर गुप्ता का करियर 27 सालों का है.. इस दौरान वो देश के कई हाई प्रोफाइल मर्डर और रहस्यमयी मौत के मामलों से जुड़े रहे हैं…बता दें कि AIIMS में ही उनका करियर 25 सालों का है…डॉ सुधीर गुप्ता वही डॉक्टर हैं जिन्होंने नोएडा के आरुषि हत्याकांड में फॉरेंसिक सबूत जुटाने में सीबीआई की मदद की थी…

आरूषी कांड के बाद देश का सबसे हाई प्रोफाइल केस कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर काफी सुर्खियों में रहा…सुनंदा दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई थी…सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉ. सुधीर गुप्ता ने ही तैयार की थी…जांच के समय उन्होंने आरोप लगाया था कि उन पर सुनंदा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेर फेर करने का दबाव बनाया गया….

आरूषी-हेमराज, सुनंदा पुष्कर केस के अलावा डॉ गुप्ता मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में मौत, पत्रकार शिवानी भटनागर मर्डर, नीतीश कटारा हत्याकांड की जांच से भी जुड़े रहे…इसके अलावा उन्होंने लखनऊ के आईएएस अनुराग तिवारी मौत, आईएएस डीके रवि की खुदकुशी के मामले की भी जांच की है…


बात अगर सुशांत केस की करें तो सुधीर गुप्ता ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं.. डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टाइम स्टाम्प नहीं है..साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मसला है..पुलिस को इस बारे में डॉक्टरों से सवाल पूछना चाहिए था कि क्या समय का कॉलम खाली छोड़ा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया…

34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. .तब मुंबई पुलिस ने कहा था कि उन्होंने सुसाइड किया है..लेकिन काफी समय गुजरने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर अपने बेटे को मानसिक रूप से परेशान करने और वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार में FIR दर्ज कराई.. इस मामले की जांच अब CBI कर रही है…जब से सुशांत केस सीबीआई के हाथ गया है, सभी को उम्मीद है कि जल्दी ही इस केस से जुड़ी सभी परतें खुल जाएंगी..और सच जल्दी ही सामने आ जाएगा…

Next Article