ओडिशा-असम में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 08, 2020 | 9:18 AM

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान भूकंप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज सुबह ओडिशा और असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, दोनों ही जगहों पर जानमाल के नुकसान की […]

ओडिशा-असम में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8

Follow Us

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान भूकंप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज सुबह ओडिशा और असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, दोनों ही जगहों पर जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

ओडिशा के बेरहमपुर में 73 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) में शनिवार सुबह सात बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही. इसके अलावा शनिवार को ही असम के सोनितपुर में भी सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. राहत की बात रही कि भूकंप से किसी के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

ओडिशा में आए इस भूंकप से पहले शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर से उत्तर दिशा में 82 किमी में गुरुवार-शुक्रवार की रात 12.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 थी और इसका केंद्र जयपुर से 82 किमी उत्तर दिशा में था.

इस साल देश में भूकंप के काफी झटके लगे हैं. देश के कई हिस्सों में बीते दिनों भूकंप के मामले काफी बढ़े हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Next Article