PM Modi ने रामलला के किए दर्शन, साष्टांग किया प्रणाम

TV9 Bangla Digital | Edited By: TV9 Bangla

Aug 05, 2020 | 12:40 PM

प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया, घड़े के टपकते पानी से होता रहेगा सिंचित अयोध्या .अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां रामलला प्रांगण में भगवान रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन किया. वह रामलला प्रांगण में भगवान श्रीराम और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने […]

PM Modi  ने रामलला के किए दर्शन, साष्टांग किया प्रणाम

Follow Us

  • प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया, घड़े के टपकते पानी से होता रहेगा सिंचित

अयोध्या .अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां रामलला प्रांगण में भगवान रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन किया.

वह रामलला प्रांगण में भगवान श्रीराम और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया.इसके बाद उन्होंने भगवान को माला अर्पण की और उनकी आरती की. इस दौरान आचार्य मंत्रोच्चार करते रहे.दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला की प्रक्रिमा की.इसके बाद प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया.

रामलला के पूजन के लिए प्रधानमंत्री को पूजा की थाल दी गई.कोरोना के मद्देनजर पूजन को लेकर कई प्रकार की सुरक्षा व सतर्कता बरती गई.भूमि पूजन के दिन रामलला को नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनाये गए हैं.इसमें उनकी सुन्दरता देखते ही बन रही है.इससे पहले प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन और आरती की और उनकी आज्ञा की.

हिन्दुस्थान समाचार \ संजय सिंह

Next Article