जयपुर, 05 अगस्त (हि. स.). राजस्थान में कोरोना संक्रमण से न मरीजों की मौत का सिलसिला थम रहा है और न ही नए संक्रमितों की बढ़ती संख्या. बुधवार सुबह तक 10 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में जयपुर के 4, अजमेर के 2, अलवर, कोटा, राजसमंद और सीकर के 1-1 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में बुधवार सुबह तक 16 जिलों में कोरोना के 493 नए मामले की वृद्धि हुई है. इन्हें मिलाकर अब राजस्थान में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,272 हो चुकी है.
अलवर में सर्वाधिक 112, कोटा में 90, झालावाड़ में 64, जालोर में 49, पाली में 44, उदयपुर में 39, जयपुर में 38, बाड़मेर में 33, सवाई माधोपुर में 26, नागौर व राजसमंद में 23-23, धौलपुर में 19, अजमेर में 13, झुंझुनूं में 10, जैसलमेर में 9 तथा दौसा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमण मिला है. वहीं प्रदेश में अबतक 32,900 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 7291, जयपुर में 5934, अलवर में 4639, पाली में 2868, भरतपुर में 2742, कोटा में 2321, बीकानेर में 2226, अजमेर में 2187, बाड़मेर में 1615, नागौर में 1582, उदयपुर में 1436, धौलपुर में 1370, जालोर में 1227, सीकर में 1202, सिरोही में 905, भीलवाड़ा में 801, झालावाड़ में 703, चूरू में 695, राजसमंद में 673, डूंगरपुर व झुंझुनूं में 642-642, करौली में 375, दौसा में 339, चित्तौडग़ढ़ में 331, टोंक में 322, श्रीगंगानगर में 278, हनुमानगढ़ में 234, बूंदी में 229, बांसवाड़ा में 223, बारां में 221, जैसलमेर में 214, प्रतापगढ़ में 194, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8021 संक्रमित हैं. अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 13,630 है.
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/बच्चन