नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में भीषण आग लगने की दुर्घटना से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ उनकी संवेदना है. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित इस अस्पताल में सुबह लगभग 3 बजे विस्फोट हुआ, जिसके बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां और 10 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. मारे गए लोगों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं जो कि आईसीयू वार्ड में भर्ती थे.
दुर्घटना के समय लगभग 45 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से बाकी लोगों को बचा लिया गया है और शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में स्थानांतरित कर दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार/रवींद्र मिश्र