प. बंगालः राम मंदिर भूमि पूजन पर राजभवन में मनाई जाएगी दिवाली

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला और भूमि पूजन के मौके पर कोलकाता के राजभवन में दिए जलाए जाएंगे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि कल अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. राज्यपाल […]

प. बंगालः राम मंदिर भूमि पूजन पर राजभवन में मनाई जाएगी दिवाली
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 05, 2020 | 11:09 AM

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला और भूमि पूजन के मौके पर कोलकाता के राजभवन में दिए जलाए जाएंगे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि कल अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.

राज्यपाल ने कहा कि यह पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के लिए खुशी का मौका है. यह एक सपने के सच होने के जैसा है. राजभवन में इस त्यौहार को दिए जलाकर मनाया जाएगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में सफल रहा है.

बता दें कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के मौके पर देश भर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा. पूरे देश में लोगों ने दिया जलाने का निर्णय लिया है. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पांच अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है. इसकी वजह से हिंदू समाज गुस्से में है.

अयोध्या में गाए जा रहे मंगलगीत

श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का समारोह ऐतिहासिक है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी सम्मिलित हो रहे हैं. रामलला दरबार को थाइलैंड के मनमोहक फूल, कहीं गेंदे के पीले फूलों की लड़ी तो कहीं रंग-बिरंगे फूल अपनी महक से सम्मोहित कर रहे हैं.

गलियों में हलवाईयों की दुकानों से उठ रहे मोतीचूर और बेसन के लड्डू की महक मदहोश कर रही है. पूरी राम नगरी श्रद्धा और उल्लास के माहौल में है. नगर में कहीं रामचरित मानस का अखंड पाठ हो रहा है तो कहीं ढोलक खंजरी पर सोहर गूंज रही है. गलियों से महिलाओं के खिलखिलाने की आवाजें आ रही है.

वहीं मंदिरों से साधुओं का रामनाम जाप हो रहा है. कोई कलश सजाने में मग्न है तो कोई दरवाजे पर रामनाम की पट्टिका टांग रहा है. हर ओर राम का नाम गूंज रहा है. सभी को भूमि पूजन का इंतजार है. जयश्रीराम का उद्घोष,राममंदिर के भूमि पूजन समारोह से अंजान छोटे बच्चे पिपहरी बजा रहे हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश