तेलंगाना: श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, 6 लाशें बरामद, रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली. तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ये आग स्टेशन की इकाई 4 में विस्फोट के बाद लगी. एतमाकुर फायर स्टेशन, कुरनूल से दमकल की गाड़ियां फिलहाल तैनात है. आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाव दल ने अभी […]
नई दिल्ली. तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ये आग स्टेशन की इकाई 4 में विस्फोट के बाद लगी. एतमाकुर फायर स्टेशन, कुरनूल से दमकल की गाड़ियां फिलहाल तैनात है. आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बचाव दल ने अभी तक 6 लाशों को बरामद कर लिया गया है. पावर प्लांट के अंदर 9 मजदूर फंसे थे. घटना के समय 17 लोग मौजूद थे. बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी लोग फंसे हो सकते हैं.
कहा जा रहा है कि पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आसपास अभी भी घना धुआं छाया हुआ है. ये बांध कृष्णा नदी पर स्थित है जो आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को विभाजित करता है. आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग में धुंआ हो गया.
आग लगने की खबर मिलते हुए स्टेशन के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकलने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह 10 लोगों को बाहर निकाला. बताया जाता है कि इनमें से 6 लोगों को तुरंत उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया.