नोएडा को मिला अत्याधुनिक Covid-19 हॉस्पिटल, सीएम योगी ने किया उद्धाटन
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा को कोविड-19 का अत्याधुनिक हॉस्पिटल मिल गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा (Noida) के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया है. ये अस्पताल पूरे उत्तर प्रदेश के सबसे […]
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा को कोविड-19 का अत्याधुनिक हॉस्पिटल मिल गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा (Noida) के सेक्टर 39 में बने 420 बिस्तरों वाले कोविड-19 हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया है.
ये अस्पताल पूरे उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक अस्पतालो में से एक है. इसे टाटा फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत बनवाया है. इस से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को फायदा होगा.
नोएडा के कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के साथ सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे. जिले के डीएम सुहास एलवाई सहित कई आला अफसर उनकी अगुआनी के लिए मौजूद थे. सीएम योगी कोविड-19 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
कोविड अस्पताल में कोरोना के अलावा सिटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट की भी सुविधा शुरू हो गई है. हालांकि फिलहाल यहां पर सिर्फ 167 बिस्तरों पर ही कोरोना का उपचार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि जरूरत केअनुसार बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.
ये हैं सुविधाएं-अभी 28 बेड ICU व 9 बेड इमरजेंसी में हैं. इनके अलावा 65-65 बेड के दो Isolation वार्ड बनाए गए हैं. इसमें 28 डॉक्टर और 80 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ है जिसमें 58 स्टाफ नर्स, तीन लैब टैक्नीशियन, एक एक्सरे टेक्नीशियन, वार्ड बॉय आदि शामिल हैं.
बता दें कि ये अब तक का जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है. यहां पहली मंजिल पर आइसीयू और इमरजेंसी और पांचवीं मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बता दें कि शुक्रवार को CM योगी ने बरेली और मेरठ मंडल की व्यवस्था का जायजा लिया. पहले वो बरेली गए. इसके बाद नोएडा पहुंचे.
सीएम योगी के दौरे से पहले नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और गौतमबुद्धनगर जिले (Gautam Buddha Nagar district) में ड्रोन कैमरों के संचालन पर रोक लगाने के साथ ही नोएडा में धारा 144 लगा दी गई थी. अब नोएडा को कोविड-19 अस्पताल मिल जाने से कोरोना मरीजों को बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा और बेहतर इलाज मिलेगा.
इस अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने कराया है, जबकि कोविड संबंधित सभी सुविधाएं सीएसआर के तहत टाटा समूह और बिल गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से दी जा रही हैं. सीएम के उद्घाटन करने के बाद से ही यहां कोरोना के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है