देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 70.38
पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 60,963 नए मामले, 834 लोगों की मौत विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की […]
- पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 60,963 नए मामले, 834 लोगों की मौत
विजयलक्ष्मी
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 23,29,639 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 46091 पहुंच गई है लेकिन देश का रिकवरी रेट बढ़कर 70.38 प्रतिशत हो गया है.
बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 6,43,948 एक्टिव मरीज हैं. राहत भरी खबर यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से अबतक 16,39,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट बढ़कर 70.38 प्रतिशत हो गया है.
हिन्दुस्थान समाचार