राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर कांग्रेस ने शुरू की ‘धरोहर’ श्रृंखला
नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.). कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर ‘धरोहर’ नाम से एक वीडियो श्रृंखला की शुरुआत की है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, आजादी से पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा तय की है. […]
नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.). कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर ‘धरोहर’ नाम से एक वीडियो श्रृंखला की शुरुआत की है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, आजादी से पहले और आजादी के बाद देश ने एक लंबी यात्रा तय की है.
कांग्रेस इस यात्रा की सारथी रही है. इस यात्रा में आए संघर्षों और बलिदानों के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानना जरूरी है.उसी के फलस्वरूप आज “धरोहर” श्रृंखला का पहला एपिसोड आप सबके सामने प्रस्तुत है।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की.उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस एक विचारधारा है, जो हमेशा से देश की आवाज़ रही है.”कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर।’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 वर्षों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की ओर से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में कांग्रेस के 135 वर्षों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और इसके नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई.
आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की अगुआई में भारत का स्वतंत्रता संघर्ष दुनिया का सबसे बड़ा जनआंदोलन बना.बहुत लोगों ने बलिदान दिए, बरसों जेलों में गुजारे.इसको युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने “धरोहर” श्रृंखला शुरू की है.
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत