राजस्थान में कोरोना से नौ मरीजों की मौत, 15 जिलों में 499 संक्रमित बढ़े
जयपुर, 08 अगस्त (हि.स.). राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शनिवार सुबह तक प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 जिलों में 499 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई. मरने वालों में बारां व कोटा में 3-3, बीकानेर, जयपुर व टोंक का 1-1 मरीज शामिल हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार 656 […]
जयपुर, 08 अगस्त (हि.स.). राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शनिवार सुबह तक प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 जिलों में 499 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई. मरने वालों में बारां व कोटा में 3-3, बीकानेर, जयपुर व टोंक का 1-1 मरीज शामिल हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार 656 हो गई है.
प्रदेश में शनिवार को अलवर जिले में सर्वाधिक 91, कोटा में 85, नागौर में 52, उदयपुर में 47, अजमेर में 46, जयपुर में 42, बाड़मेर में 27, सीकर में 26, बांसवाड़ा में 25, झुंझुनूं में 19, डूंगरपुर में 18, झालावाड़ में 11, टोंक में 7, बीकानेर में 2 तथा चित्तौडग़ढ़ में 1 नए व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई.
राहत यह है कि अब तक 36 हजार 310 लोग स्वस्थ हो गए हैं. चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 7770, जयपुर में 6292, अलवर में 5137, पाली में 2959, भरतपुर में 2844, कोटा में 2560, बीकानेर में 2439, अजमेर में 2449 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, बाड़मेर में 1685, नागौर में 1669, उदयपुर में 1565, धौलपुर में 1460, सीकर में 1293, जालोर में 1239 मरीज नामांकित हो चुके हैं.
सिरोही में 944, भीलवाड़ा में 942, झालावाड़ में 753, चूरू में 717, डूंगरपुर में 707, राजसमंद में 698, झुंझुनूं में 692, करौली में 383, टोंक में 377, चित्तौडग़ढ़ में 371, दौसा में 348, श्रीगंगानगर में 319, बांसवाड़ा में 272, बूंदी में 252, हनुमानगढ़ में 240, जैसलमेर में 238, बारां में 227, प्रतापगढ़ में 198, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8276 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 13,570 है.हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप