छत्तीसगढ़ : कोरोना से 10 लोगों की मौत, 5 माह का बच्चा भी शामिल
रायपुर, 08 अगस्त (हि.स.). राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 5 वर्ष के एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में कुल 11,408 संक्रमित मरीज मिल […]
रायपुर, 08 अगस्त (हि.स.). राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 5 वर्ष के एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 87 पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में कुल 11,408 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 3002 एक्टिव है और 8319 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 388 मरीज कोरोना के मिले, जिसमें से सर्वाधिक 161 मरीज रायपुर से हैं. दुर्ग से 49, बिलासपुर से 29, कांकेर से 26,रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 19, बस्तर से 14, बलौदा बाजार से 9, नारायणपुर से 9, महासमुंद से 7, जांजगीर चांपा से 6, सूरजपुर जिले से 5, जशपुर से 5, सुकमा से 5, मुंगेली और सरगुजा से 4, कोरिया गरियाबंद, बालोद और बेमेतरा से तीन-तीन, दंतेवाड़ा से 2, कोरबा से 1 तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम तथा धमतरी से एक-एक-एक नए मरीज मिले हैं.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित केंद्रीय जेल रायपुर में 42 कैदी संक्रमित मिले हैं. कौशिक को रायपुर एम्स में इलाज के लिए दाखिल किया गया है. जेल डीआईजी के के गुप्ता ने जानकारी दी है कि यहां पर एक कोरोना केयर सेंटर खोला गया है.शुक्रवार को कुल 10 संक्रमितों की मौत हुई है.
इनमें बलौदा बाजार जिले के ग्राम बलोदी निवासी दंपति का एक 5 माह का बच्चा भी शामिल है. मृतकों में भाठांगांव रायपुर निवासी 18 वर्षीय पुरुष,उत्तर प्रदेश बहराइच 50 वर्ष की महिला, रायगढ़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष, धर्मजयगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरूष, जिला महासमुंद से 32 वर्षीय युवक, आरंग निवासी 56 वर्षीय पुरुष, शिवा नगर रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरुष भिलाई जिला दुर्ग निवासी 40 वर्षीय पुरुष तथा रोहिणीपुरम रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार/केशव