देश में कोरोना के मामले 20 लाख 88 हजार के पार
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.). देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61 हजार 537 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 20,88,612 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में […]
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.). देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61 हजार 537 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 20,88,612 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 933 लोगों की मौत हो गई. इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 42,518 तक पहुंच गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,19,088 एक्टिव मरीज हैं. वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 48,900 मरीज स्वस्थ हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही कोरोना से अबतक 14,27,006 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गया है.
भारत अगस्त में दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. भारत ने इस महीने में सबसे ज़्यादा नए मामले दर्ज किए हैं जो अमेरिका के मुकाबले कुछ और ब्राज़ील के मुकाबले बहुत अधिक हैं. अगस्त के शुरुआती दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों के आँकड़ों में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया.
राज्य सरकारों के मिले आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस का कहर अब भी देश पर बना हुआ है. शुक्रवार को कोरोना के 60 हज़ार ताज़ा मामले सामने आए और 926 लोगों की कोरोना वायरस से मौत ही गई. एक दिन में महामारी से होने वाला ये अब तक का सबसे ज़्यादा नुकसान है.हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी