भारत में युवा शक्ति है जो महत्वाकांक्षाओं से भरी हुई हैः शाह
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई देते हुआ कहा कि किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत और संपत्ति उसका युवा होना है. भारत वास्तव में एक युवा शक्ति है जो जबरदस्त महत्वाकांक्षाओं और कौशल से भरा हुआ है. बुधवार को एक ट्वीट में […]
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई देते हुआ कहा कि किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत और संपत्ति उसका युवा होना है. भारत वास्तव में एक युवा शक्ति है जो जबरदस्त महत्वाकांक्षाओं और कौशल से भरा हुआ है.
बुधवार को एक ट्वीट में शाह ने कहा, ‘कुशल और उत्साहित युवा अपने रास्ते पर बेहतरीन अवसर बनाने की ताकत रखते हैं.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार अपने फैसलों जैसे स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, मेक इन इंडिया और एनईपी हमारे युवाओं की अपार संभावनाओं को अनलॉक करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बना रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि युवा प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे.’
हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र मिश्र/बच्चन