राम मंदिरः ट्रस्ट के कोष में अब तक 41 करोड़ जमा हुए
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोष में धनराशि लगातार बढ़ती जा रही है. भूमिपूजन कार्यक्रम के दिन ही इसमें काफी इजाफा हुआ है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह तक ट्रस्ट के कोष में 31 […]
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोष में धनराशि लगातार बढ़ती जा रही है. भूमिपूजन कार्यक्रम के दिन ही इसमें काफी इजाफा हुआ है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह तक ट्रस्ट के कोष में 31 करोड़ की धनराशि थी. इसमें राम कथा वाचक संत मोरारी बापू की ओर से 10 करोड़ का दान मिलने के कारण यह धनराशि बढ़कर 41 करोड़ हो गई है.
स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि ये तो महज झांकी है. इसमें देखते देखते राम भक्तों की ओर से कई गुना इजाफा होगा. इससे पहले गुजरात में मोरारी बापू के गांव तलगाजरडा के पिठोरिया हनुमान मंदिर में चली ऑनलाइन राम कथा में उन्होंने श्रोताओं से अपील की थी कि वह राम मंदिर निर्माण में सेवा के लिए पांच करोड़ रुपये देना चाहते हैं.
बापू की अपील पर उनके श्रोताओं ने इससे अधिक धनराशि जमा करा दी. इसके बाद मोरारी बापू की ओर से भारत के कथा श्रोताओं के रुपये पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने से पहले राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में जमा कराने की बात कही गई.
हिन्दुस्थान समाचार/संजय